ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए


लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।वह सरकार की ओर से इस आपदा से निपटने का काम करते रहेंगे। ब्रिटेन में अब तक 12,000 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं और 578 लोगों की मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक बोरिस जॉनसन में कोरोना इन्फेक्शन के लक्षण देखे गए और वह इस वक्त डाउनिंग स्ट्रीट में सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। इंग्लैंड के चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रफेसर क्रिस विटी की सलाह पर उनका टेस्ट कराया गया, इसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इससे पहले प्रिंस ऑफ वेल्स प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।







आपको बताते जाए कि ब्रिटेन ने उन यूरोपीय देशों में है जिसने लॉकडाउन घोषित कर रखा है। ब्रिटिश पुलिस ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सड़क पर बैरिकेड लगा रखें और वाहनों से घूमने वाले लोगों की जर्नी डिटेल मांगी जा रही है और यहां तक कि मानवरहित एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि सड़क पर लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके।