यात्री ने राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम होने की सूचना दी, बाद में माफी मांगते हुए कहा- ट्रेन लेट होने से तनाव में था, इसलिए ऐसा ट्वीट किया


नई दिल्ली. यात्री ने शुक्रवार को नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम होने की सूचना रेलवे विभाग को दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन रुकवाकर जांच की। हालांकि, यह महज अफवाह निकली। इसके बाद ऐसा ट्वीट करने वाले की जांच की गई तो पता चला कि उसके भाई की ट्रेन लेट हो गई थी। मानसिक तनाव के चलते उसने ऐसा ट्वीट कर दिया था। यह बात खुद उस युवक ने लिखी।


शुक्रवार को शाम 4:12 बजे संजीव सिंह गुर्जर नाम के यात्री ने ट्वीट किया- मैं यह बताना चाहता हूं कि असम से कानपुर सेंट्रल की तरफ जा रही 12424 राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम हैं। कृपया इस बारे में जल्दी एक्शन लीजिए। यात्री ने ट्वीट में रेल मंत्री पीयूष गोयल, उनके कार्यालय, दिल्ली पुलिस और आईआरसीटीसी को टैग किया था।


ट्वीट का जवाब देते हुए शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) आगरा के सुपरिंटेंड ने अपने आधिकारिक हैंडल से कहा- सभी वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। ट्रेन को जीआरपी की दादरी चौकी पर रोका जा रहा है। जीआरपी-आरपीएफ संयुक्त रूप से गाड़ी की जांच कर रहे हैं।


जांच में सुरक्षा दल को ट्रेन में किसी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली तो यात्री की पड़ताल की गई। इस बीच गाड़ी में बम की बात कहने वाले संजीव गुर्जर ने दूसरा ट्वीट करके सफाई दी कि उसके भाई की ट्रेन 4 घंटे लेट हो जाने के बाद उसने इस तरह का ट्वीट किया था। उसने इसके लिए सरकार से माफी भी मांगी।


प्रीमियम ट्रेन है राजधानी एक्सप्रेस


12424 राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से शाम 4:10 बजे चलती है और अगले दिन सुबह 7:00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचती है। राजधानी श्रेणी की सभी गाड़ियों को रेलवे की प्रीमियम श्रेणी में शामिल किया जाता है। ये गाड़ियां देश की राजधानी दिल्ली को अलग-अलग राज्यों की राजधानियों या बड़े शहरों से जोड़ती हैं।